गया, मई 28 -- फतेहपुर प्रखंड के बडगांव में शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर बुधवार को दो रथ पर भगवान श्री राम, माता सीता, भगवान शंकर, भगवान हनुमान की झांकी व गाजे-बाजे के साथ कलश व शोभायात्रा निकाली गई। बडगांव सुर्य मंदिर स्थित यज्ञ स्थल निकली यह कलश व शोभायात्रा बडगांव, पकरी, फतेहपुर, शीतलपुर, रघुनाथपुर, चमरूचक, डुमरीचट्टी होते हुए ढाढर नदी पहुंची। जलभरी के बाद उसी रास्ते यज्ञ मंडप आई। आचार्य राजेंद्र पांडेय के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ में धीरेन्द्र शर्मा, उधो सिंह, पंकज कुमार, प्रवीण पांडेय, विकास प्रसाद व छोटू सिंह मुख्य यजमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...