बलिया, फरवरी 12 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुढ़ऊ गांव के बाबा विश्वनाथ धाम पर मां दुर्गा, हनुमान, श्रीकृष्ण एवं भैरवनाथ की की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के निमित पांच से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठात्मक रूद्र महायज्ञ का ध्वज पूजन मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। इस दौरान जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ की कलश यात्रा पांच मार्च को निकाली जायेगी। छह को पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश व मूर्तियों का जलाधिवास कराया जायेगा। सात को वेदी पूजन, अरणी मंथन व मूर्तिधिवास, आठ को पुष्पा व फलाधिवास, नौ को शययाधिवास तथा 10 को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराा जायेगा। 11 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडारा का आयोजन होगा। इस मौके पर परमेश्वारानंद सरस्वती (उड़िया बाबा), रामेश्वर दास, यज्ञाधीश...