हजारीबाग, फरवरी 14 -- बरही प्रतिनिधि। बरहीडीह छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर में देवी भगवती महायज्ञ आयोजन को लेकर ध्वजारोहण और भूमिपूजन किया गया। मुख्यअतिथि विधायक मनोज कुमार यादव ने श्रद्धालुओं के साथ महायज्ञ का ध्वजारोहण किया। आचार्य यज्ञाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण कराया। इस मौके पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। ध्वजारोहण करने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, सचिव राजवंशी सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया शमशेर आलम आदि शामिल थे।महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, सचिव राजवंशी सिंह व कोषाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 16 फरवरी को हो...