जौनपुर, फरवरी 23 -- जौनपुर। लाइनबाजार स्थित गायत्री शक्तिपीठ की ओर से 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। गुरुवार की सुबह दस बजे से शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा टीडी कॉलेज, जैसीज चौराहे होते हुए विसर्जन घाट पर पहुंची। जहां पर महिला श्रद्धालुओं ने कलश में आदि गंगा गोमती का जल भरा। कलश को सिर पर लिए कचहरी होते हुए लाइन बाजार पहुंचकर गुरुदेव के सामने रखा। शाम साढ़े पांच बजे से संगीत प्रवचन का कार्यक्रम शुरू हुआ। 23 फरवरी को सुबह छह बजे से गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। गायत्री परिवार ने महायज्ञ में शामिल होने की अपील किया है।नगर भ्रमण के बाद स्थापित हुए पिपलेश्वर महादेव सरकी। केराकत तहसील क्षेत्र के पेसारा गांव में गुरुवार को नवनिर्मित पिपलेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान शिव की मूर्ति के साथ नन्दी बाबा की मूर्ति की प्राण प...