झांसी, नवम्बर 6 -- मऊरानीपुर स्थित श्री शांतिनिकेतन धनुषधारी आश्रम परवारीपुरा पर श्री विष्णु महायज्ञ के लिए नवनिर्मित यज्ञशाला में का पूजन हुआ। महंत रामदास ब्रह्मचारी जी (बुंदेलखंड पीठाधीश्वर) ने पूजन करके कलश चढ़ाया। वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न करने के लिए बैठक में मंथन किया गया। बताया कि आश्रम परिसर में अगले साल 5 फरवरी से तक श्री विष्णु महायज्ञ होना है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 5 फरवरी को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 6 फरवरी को यज्ञ मंडप में प्रवेश के उपरांत पूजन एवं श्रीमद् भागवत की कथा व संतों के प्रवचन प्रारंभ हो जाएंगे। जो 13 फरवरी तक चलेंगे। 14 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा। श्री शांतिनिकेतन धनुषधारी आश्रम में कलश का पूजन पंडित बृजेश त्रिपाठी शास्त्री महाराज, राजेंद्र कुमार तिवारी ने कराया। इस दौरान बैजनाथ तिवारी,अरविंद ...