बरेली, अक्टूबर 12 -- शनिवार को व्योंधन खुर्द में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आरंभ हुआ इससे पहले 251 महिलाओं ने विशाल कलशयात्रा निकाली। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। कलशयात्रा नबाबपुरा में पहुंची, जहां लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। महायज्ञ में काशी के मुख्य वाचक ध्रुवाचार्य जी महाराज, रघुवंशाचार्य तथा नौमिशरण्य के संजय मिश्रा हर रोज़ प्रवचन सुनाएंगे। इसके साथ ही स्वामी उदयाचार्य त्रिदंडी महाराज के द्वारा चतुर्मास कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सत्यवीर कटिया, दिनेश शर्मा, अनुज शर्मा, आशुतोष उपाध्याय, गिरीश पाराशरी, रोशन पाठक, सोनी कटिया, मनोज शर्मा, अनिल, बृजेश तिवारी, सुधीर, नंदकिशोर, अर्जुन श्रीवास्तव रामनिवास, विनोद, रामदेव, रवि, आनंद पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...