गिरडीह, फरवरी 28 -- गिरिडीह। शहर के शिवपुरी मोहल्ला में श्री महेश्वर नाथ मंदिर यज्ञ समिति द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की समाप्ति पर गुरुवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर में शुरू हुआ भंडारा शाम तक चलता रहा। भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु भक्तों में होड़ मची रही। हजारों लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि श्री महेश्वर नाथ मंदिर में शिव परिवार की पुन:स्थापना प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था। 24 फरवरी को जल यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई थी। 25 फरवरी को विधि विधान से पूजा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग ओर शिव परिवार की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गई। समिति के पदाधिकारी और संरक्षक विनय सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक विधि विधान से प...