बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता मवई गांव स्थित सिद्धपीठ रामजानकी मंदिर में आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ को सफल बनाए जाने को लेकर बैठक में पहुंचे सदर विधायक ने सहभागिता की। उन्होंने बिजली विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य आदि के अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने कहा कि वह पचास ट्रॉली जलाऊ लकड़ी, एक दर्जन पानी के टैंकर, शौचालय शेड आदि की व्यवस्था करेंगी। एसडीओ सदर वैभव शुक्ला ने कहा कि वह कथा स्थल पर विद्युत व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी से काम करेंगे। सदर विधायक ने ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू से सफाई व्यवस्था संभालने को कहा। महंत परमेश्वरदास ने बताया कि यह यज्ञ 12 से 19 नवंबर तक चलेगा। 20 नवंबर को 101 क्विंटल का भंडारा किया जाएगा। बैठक में संजय सिंह पटेल,अंकुरदास जी महाराज, रजत सेठ, अंकित गुप्त...