बागपत, मई 12 -- बड़ौत। महिला आर्य समाज द्वारा शिव विहार मोहल्ले में नितिन फौजी के आवास पर महामृत्युंजय जाप हुआ। इस अवसर पर हवन कभी आयोजन किया गया। आर्य समाज अध्यक्ष राजेश उज्जवल ने वैदिक मित्रों द्वारा हवन को संपूर्ण करवाया। कविता चिकारा ने कार्यक्रम का संचालन किया। महामंत्री मीनाक्षी सिसोदिया ने सीमा पर तैनात फौजी भाइयों के लिए रोज महिला आर्य समाज द्वारा महामृत्युंजय जाप कथा हवन का आयोजन किया जा रहा है। इससे हमारे सैनिकों को मनोबल प्राप्त होती है। इस अवसर पर राजेश, सुमन, अनु, राखी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...