नोएडा, नवम्बर 4 -- नोएडा। सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय अखंड श्री महामृत्युंजय एकादश महायज्ञ मंगलवार को संपन्न हो गया। यज्ञ के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना कर सौभाग्य प्राप्त किया। भंडारे में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महायज्ञ के दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने प्रतिदिन यज्ञशाला में पहुंचकर हवन कुंड में आहुति दी। यज्ञाचार्यों ने समाज में सद्भाव, शांति और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...