नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। महामाया फ्लाईओवर पर नोएडा से दिल्ली की ओर जाते समय लोगों को शुक्रवार दोपहर से लेकर शाम तक जाम में फंसना पड़ा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से गार्डर रखने के काम की वजह से डेढ़ से दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। महामाया फ्लाईओवर पर पुल को जोड़ने वाले स्थानों की मरम्मत का काम चल रहा है। दो महीने पहले पुल की सड़क की मरम्मत का काम नए सिरे से किया गया था। इसके बावजूद कुछ जगह गेप रह गया। अभी इन जगह अधिक गेप होने के कारण प्राधिकरण ने प्लेट लगा रखीं थीं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। अब इन गेप को ठीक किया जा रहा है। दो दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को दफ्तर खुलने से सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। वाहनों के अधिक दबाव और मरम्मत कार्य की वजह से दोपहर में वाहनों को महामाया फ्लाईओवर पर जाम में फंसना प...