अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़। स्वतंत्रता सैनानी व शिक्षाविद महामना मदन मोहन मालवीय को उनके जन्मदिवस पर मैक्स फोर्ट हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि दी गई। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. चितरंजन सिंह ने कहा कि भारत रत्न मालवीय ने समाज को सही दिशा दी। स्वतंत्रता संग्राम व शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है। वे सच्चे देशभक्त व समाज सुधारक थे। एचआरएम रीना सिन्हा, विनयराज, अनिल वर्मा, हरप्रीत कौर, वीरेन्द्र कुमार, जेबा खान, अमित भारद्वाज, मोनू कुमार आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...