रांची, दिसम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। समाज सुधारक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू पुर्व छात्र संगठन (रांची अध्याय) की ओर से सीएमपीडीआई स्थित स्वर्ण रेखा हॉल एचआरडी बिल्डिंग में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महामना के प्रतीक चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के विशेष कार्यपदाधिकारी चौधरी शिवराज सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने महामना को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों और योगदान को याद किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व छात्रों ने बीएचयू कुलगीत का सामूहिक गायन किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और बीएचयू पुरा छात्र संगठन की निरंतरत...