हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में ऋषिकुल तिराहे पर महामना को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही, राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया गया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि मालवीय का जीवन देश, समाज और शिक्षा को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ देश में कई महाविद्यालय स्थापित किए। युवाओं के चरित्र निर्माण में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। भारतीय ज्ञान, संस्कृति और आत्मसम्मान के लिए उनका संघर्ष प्रेरणादायी है। स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी निर्णायक भूमिका रही। उनके जीवन से हमें निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री और अरुण शर्मा ने कहा कि महामना के जीवन-दर्शन से सीख लेकर उनके पदचिह्नों पर चलना ही राष्ट्र निर्माण का मा...