अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़। ब्रजधाम बल्देव से आए श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानन्द महाराज का पहली बार अलीगढ़ आगमन पर मंगलवार को श्री राधा मोहन मंदिर, मामू भांजा में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में श्रद्धालुओं ने स्वामीजी का पुष्पमालाओं एवं अंगवस्त्र के साथ जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सिंपी यादव, मोहित वार्ष्णेय, ललित वार्ष्णेय, भरत राज गुप्ता, किशन पंडित, टीटू वार्ष्णेय, अभिषेक कश्यप, कैलाश चंद्र शर्मा, पुरुमहाषय वार्ष्णेय, गोपाल वर्मा, आदित्य महाराज ने भाग लिया। महामंडलेश्वर के स्वागत समारोह के आयोजक यश भारद्वाज रहे। स्वामी रामकृष्णानन्द महाराज ने भक्तों को धर्म, सेवा, संयम और आत्मिक जागरण का संदेश दिया। उनके साथ आचार्य अग्नेश, कपिल देव शास्त्री, गोस्वामी रा...