पीलीभीत, मार्च 7 -- महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित शिवानन्द शास्त्री जी महाराज ऊर्फ संजय मिश्रा का जिले में पहली बार आगमन पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यालय पर पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया गया। अवनान अखाड़ा दशनाम परिषद द्वारा हाल ही में महामण्डलेश्वर की उपाधि से विभूषित हुए शिवानन्द शास्त्री जी महाराज के आगमन पर बरेली सीमा पर खमरिया पुल, शाही, ललौरीखेड़ा, पकड़िया नौगवा, मरौरी ब्लाक, माता यशवन्तरी देवी मन्दिर में उनके समर्थकों, अनुयायियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने गौरी शंकर मंदिर में भी पूजा अर्चना की। ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार, विजय सिंह गंगवार, सुनील मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, ओमप्रकाश दहगला, जसपाल सिंह, हरीशंकर, अमरीष शर्मा, मनोज मिश्रा, शिव नरायन शर्मा, राकेश लोधी, संजीव शर्मा, विकासपाल सिंह,...