नई दिल्ली, मई 7 -- आमिर खान उन एक्टर्स में से हैं जो चुनकर अपने किरदार सेलेक्ट करते हैं। उनका हर किरदार पहले के किरदारों से काफी अलग होता है। अब आमिर फिल्म महाभारत लेकर आ रहे हैं। आमिर इस फिल्म को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। पहले आमिर ने कहा था कि पता नहीं वह इस फिल्म में बतौर एक्टर काम करेंगे या नहीं, लेकिन अब उन्होंने बताया कि वह फिल्म में कृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं, उन्होंने इसकी वजब भी बताई है। एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा, 'महाभारत मेरा सपना है, लेकिन यह काफी मुश्किल सपना भी है। महाभारत आपको कभी गिरने नहीं देगा, लेकिन आप कहीं उसे ना गिरा दें। यही वजह है कि मैं काफी ध्यान से काम कर रहा हूं। जैसे ही मेरी एक फिल्म रिलीज हो जाएगी, उसके बाद मैं महाभारत में काम करूंगा। मैं अपने बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं। यह काफी ब...