हरदोई, दिसम्बर 8 -- शाहाबाद। महाराजा सुहेलदेव जनसेवा न्यास के तत्वावधान में 'महाभारत बोध परीक्षा' का सफल आयोजन विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम बाजपेई की अध्यक्षता में हुआ। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, धर्म और महाकाव्य 'महाभारत' के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उनके नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाना रहा। परीक्षा मोहल्ला बजरिया स्थित एसडी जनता इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। इसमें 60 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त मुस्ताक खां पब्लिक स्कूल मोहल्ला मौलागंज में भी परीक्षा आयोजित हुई, जहां 30 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। परीक्षा संचालन के दौरान शुभम वाजपेई का विशेष योगदान रहा। साथ ही परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में अध्यापक आकाश मिश्रा, विद्यार्थी परिषद प्रमुख पियूष शुक्ला तथा कलश...