सिमडेगा, फरवरी 13 -- बानो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के महाबुआंग मोड़ के समीप बुधवार को वहान जांच अभियान चलाया गया। मौके पर बानो थाना के एएसआई जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दो पहिया एवं चार पहिए वाहन के कागजात, डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गयी। वही अभियान में ड्रंक एंड ड्राइव की जांच मशीन से किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई गई तथा दोबारा पकड़े जाने पर कडी कारवाई करने की चेतावनी दी गयी। एएसआई जितेंद्र वर्मा ने लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की हिदायत दिया गया। पकड़े जाने पर कारवाई करने की चेतावनी दिया गया। अभियान को सफल बनाने मे पुलिस बल के जवानो ने सहयोग किया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...