देहरादून, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड परिवहन निगम ने महाप्रबंधक(तकनीकी) पवन मेहरा को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर सोनिया पंद को महाप्रबंधक तकनीकी की जिम्मेदारी दी है, जो पहले से ही रोडवेज में प्रशासन, कार्मिक और वित्त देख रही हैं। परिवहन निगम की महाप्रबंधक रीना जोशी ने बताया कि सामान्य विभागीय प्रक्रिया के तहत उनसे पदभार लिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले 18 सितंबर को पवन मेहरा से महाप्रबंधक संचालन का पदभार हटाकर क्रांति सिंह को दे दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...