रांची, अगस्त 20 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने बुधवार को करकट्टा दुर्गा मंडप का निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया। पूजा समिति के सदस्यों के आग्रह पर उन्होंने दुर्गा मंडप पहुंचकर वहां होने वाली पूजा की जानकारी ली। इसके साथ ही दुर्गा मंडप में जर्जर हो चुके स्थान का निरीक्षण कर इसे जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजीव कुमार सिंह, अशोक सिंह, राजेश सिंह, प्रतीक गौरव, कृष कुमार, ऋषभ कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...