शाहजहांपुर, मार्च 4 -- लोधी सेना के राष्ट्रीय संयोजक प्रभात लोधी ने महापौर को पत्र देकर कहा कि लोधी छात्रावास व लोधी भवन की आवश्यकता है। सम्पूर्ण नगर निगम में कही कोई लोधी समाज के लिए उठने बैठने का स्थान नहीं है न ही कोई निशुल्क कार्यक्रम करने का स्थान है। जनपद के जैसे बंडा, खुटार, निगोही, कटरा, अल्लाहगंज, मिर्जापुर, कलान, जलालाबाद या अन्य जनपद से आये हुऐ दूर दराज क्षेत्रों के लोधी समाज के लोगो को रात बिरात ठहरने के लिए या अन्य कार्यक्रम करने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। निगम में स्व श्री राममूर्ति सिंह वर्मा लोधी भवन का निर्माण कराकर लोधी समाज की समस्या को दूर किया जायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...