भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महापौर डॉ. बसुंधरा लाल ने गुरुवार को नगर निगम में पार्षदों के साथ विभिन्न मदों से चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान 31 वार्डों की समीक्षा पार्षदों के साथ की गयी। इन वार्डों में षष्ठम वित्त आयोग मद द्वारा 10 लाख से होने वाले निर्माण कार्य में कुल 26 वार्डों में कार्य पूरे हो चुके हैं। जिसका उद्घाटन जल्द किया जायेगा। शेष जगहों पर कार्य प्रगति पर है या कार्य की निविदा प्रक्रियाधीन है। मलिन बस्ती योजना अंतर्गत 17 लाख से होने वाले निर्माण कार्य में 15 वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन अभी बाकी है। बताया गया कि इन वार्डों में 6 लाख की योजना से 52 प्याऊ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही सभी वार्डों में 25 लाख व 15 लाख की योजनाओं से होने वाले निर्माण कार्य की निविद...