लखनऊ, मार्च 20 -- लखनऊ, संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल और विशिष्ट अतिथि अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त की मौजूदगी में कला और वाणिज्य संकाय के कुल 255 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज मोबाइल के जरिए हम पूरी दुनिया खंगाल सकते हैं। इसके अनेकों फायदे भी हैं और नुकसान भी हैं। उन्होंने कहा कि सभी को रील लाइफ के बजाए रियल लाइफ में समय देना चाहिए। प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र पाण्डेय, नोडल अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...