नई दिल्ली, अगस्त 3 -- नई दिल्ली, व.सं.। महापौर राजा इकबाल सिंह ने रविवार को तीसरा पुस्ता, रिज एरिया में सफाई अभियान के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने नागरिकों से पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक यदि एक पौधा लगाए तो दिल्ली को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाना संभव है। शहर कंक्रीट के जंगल बनते जा रहे हैं, जिसके लिए जरूरी है कि हम सभी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उनकी देखरेख करें। इससे हम पर्यावरण को हरा भरा और स्वच्छ बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और स्वच्छता के संकल्प को साकार करने के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...