प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज। प्रयागराज व्यापार मंडल की ओर से ठठेरी बाजार चौक में माता का जागरण कराया गया। जिसमें कानपुर से रुचि कीकर, हरीश कानपुर, संदीप द्विवेदी समेत प्रयागराज के कलाकारों ने भजन और माता की भेंट से माहौल भक्तिमय बनाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे महापौर गणेश केसरवानी ने महाकुम्भ में किए गए सेवा कार्यों के लिए अध्यक्ष ठठेरी बाजार प्रभारी आशीष केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन कसेरा, महामंत्री सौरभ गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद रंग वाले, जानू कसेरा, संजय केसरवानी, पुडुन कसेरा, संजीव गुप्ता, मनोज केसरवानी, शिवओम कसेरा, राजू चाचा, संजय रस्तोगी, शिवम कसेरा आदि व्यापारियों का सम्मान किया। संयोजन रोहित कसेरा ने किया। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापार मंडल सुशांत कुमार केसरवानी रहे। कार्यक्रम का संच...