प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार देर रात इलाहाबाद दक्षिणी में सीवर की सफाई देखी। बारिश शुरू होने से पहले 24 घंटे की जा रही नाला और सीवर की सफाई देखने के लिए महापौर रात 12 बजे निकले। महापौर ने रामबाग, पेठा वाली गली और त्रिवेणी रोड पर मशीन से कराई जा रही सीवर की सफाई देखी और मजदूरों से बात की। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बारिश से पहले सीवर की सफाई तेज करने का निर्देश दिया ताकि जलभराव न होने पाए। महापौर ने बताया कि सीवर और नाला सफाई का रात में निरीक्षण जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...