प्रयागराज, मई 22 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरावनी ने गुरुवार को नैनी क्षेत्र में नाला सफाई देखी। नगर निगम के अधिकारी पार्षदों के साथ नालों की सफाई देखने के बाद महापौर ने अधिकारियों से कहा कि समय से काम पूरा होना चाहिए। नाला की सही सफाई ही जलभराव से बचा सकती है। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अवर अभियंता महेश राहुल, राजेंद्र पार्षद बलराज पटेल, संजय कुमार, मुकेश कसेरा, गिरीजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, ओमप्रकाश मिश्रा, सुखदानी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...