सहारनपुर, जून 26 -- महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड-27 के चकसराय भारती क्षेत्र में नारियल फोड़कर दो नालों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम निधि से बनने वाले दोनों नालों के निर्माण पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आयेगी। वार्ड 27 में चकसराय भारती क्षेत्र के लोग पिछली काफी समय से जल निकासी के लिए नालों के निर्माण की मांग करते आ रहे थे। उक्त दीर्घकालिक समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने सर्वे कराने के बाद दो नालों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था। बुधवार को महापौर डॉ. अजय कुमार ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दोनों नालों के निर्माण से दीर्घकालिक समस्या से राहत मिलेगी तथा स्वच्छ, सुव्यवस्थित और विकसित नगर की दिशा में य...