सहारनपुर, जून 28 -- महापौर डॉ. अजय कुमार ने शुक्रवार को नगर विधायक राजीव गुंबर के साथ वार्ड 28 स्थित तकिया क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। नगर निगम निधि से होने वाले इस निर्माण कार्य पर 12 लाख रुपये व्यय होंगे। महापौर डॉ. अजय कुमार वार्ड 28 के तकिया क्षेत्र पहुंचे तो स्थानीय पार्षद आसिफ सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आवागमन सुलभ होगा एवं जल निकासी की समस्या से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि नगर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया हो और प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित व सुविधाजनक जीवन प्रदान किया जाए। ...