गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय माटीकला मेला का शुभारंभ सोमवार को नार्मल कैम्पस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। मेला में टेराकोटा शिल्प से लेकर माटीकला से जुड़े कारीगरों के स्टॉल लगे हैं। 19 अक्तूबर तक चलने वाले मेले को लेकर लोगों में उत्साह है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरके श्रीवास्तव ने महापौर का स्वागत करते हुए मेले की खूबियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने मेले में लगे स्टालों से एक ही स्थान से अधिक से अधिक खरीदारी करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...