सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- महापौर डॉ. अजय कुमार को अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु बाला गुप्ता ने अखिल भारतीय महापौर परिषद की कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है। महापौर डॉ. अजय कुमार उत्तर प्रदेश मेयर कौंसिल के भी महासचिव है। अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सचिव मनोज गुप्ता द्वारा अध्यक्ष की ओर से मनोनयन पत्र भेजते हुए कहा गया है कि आपकी कार्यकुशलता एवं दक्षता तथा नेतृत्व क्षमता को देखते हुए आपको अखिल भारतीय महापौर परिषद की कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन नगरीय शासन क्षेत्र में आपके समर्पण और महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। परिषद की ओर से विश्वास व्यक्त किया गया है कि महापौर डॉ. अजय कुमार की भूमिका अखिल भारतीय महापौर परिषद के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाएगी तथा परिषद को उत्कृष्टता प्राप्त करने मे...