प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल ने महाकुम्भ के सफल आयोजन में योगदान के लिए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को सम्मानित किया। महापौर शनिवार को भाजपा के संगठन मंत्री से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर गए थे। भाजपा के संगठन मंत्री ने महाकुम्भ के पहले स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने, 12 ज्योतिर्लिंग से सुसज्जित शिवालिक पार्क, वाल्मीकि पार्क निर्माण करने के लिए महापौर की प्रशंसा की। महापौर गत दिवस महाकुम्भ के सफल आयोजन पर अधिकारी और कर्मचारियों के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ गए थे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महापौर भाजपा के संगठन मंत्री से मुलकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...