नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सिविक सेंटर में महापौर कार्यालय के बाहर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कूड़ा फेंककर विरोध किया। आप के पार्षद और नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि निगम के मध्य जोन में जगह-जगह पर कूड़ा फैला हुआ है। इस जोन में सफाई व्यवस्था की हालत खराब है। इस संबंध में महापौर को चार जून को मध्य जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन एक महीने बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। वहीं, आप के विरोध पर महापौर राजा इकबाल सिंह ने पलटवार किया। महापौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों का कार्यालय के बाहर कूड़ा फेंकना उनकी पार्टी की अराजक सोच को दर्शाता है। वे दिल्ली सरकार और निगम दोनों में विफल साबित हुए। इसी कारण दिल्ली की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...