प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रयागराज। इस साल महापौर कप में 18 खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अक्तूबर-नवंबर में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खेल परिवार ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बैठक की। बैठक के बाद खेल परिवार को आशीष द्विवेदी ने बताया कि एथलेटिक्स, हॉकी, टेबल टेनिस, वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, खोखो, तैराकी, लांग टेनिस, फुटबाल, शतरंज, कबड्डी, जूडो, स्केटिंग, मुक्केबाजी, हैंडबाल, कराटे और ताइक्वांडो खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। पिछले साल आठ खेलों का आयोजन हुआ था। आशीष के अनुसार प्रतियोगिता की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...