लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता हरियाणा के करनाल में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में देशभर से आए महापौरों ने भाग लिया। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में शहरी विकास, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान और नगर निकायों की चुनौतियों जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। महापौर ने लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे नवीन परियोजनाओं और स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को साझा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय मंच पर अनुभव साझा करने से देशभर के नगरों के लिए नई दिशा और प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...