शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए नगर निगम द्वारा टाउनहॉल स्थित शहीद पार्क में कैंडल मार्च कार्यक्रम किया गया। जिसमें महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र, समस्त पार्षद, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता, सहायक नगर आयुक्त राज कुमार गुप्ता, मो.अनवर हुसैन, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव सहित निगम कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही 2 मिनट मौन रहकर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए इस कृत्य की घोर निंदा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...