देवघर, मार्च 18 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि देवघर साइबर व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के महापुर गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में महापुर से साइबर अपराध के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उधर युवक की गिरफ्तारी से आसपास साइबर क्राइम में संलिप्त युवकों के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि धंधे में संलिप्त अन्य युवकों ने गिरफ्तारी के भय से अपना ठिकाना बदल दिया। मालूम हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम काफ़ी फल-फूल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...