कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की के नेतृत्व में शुक्रवार को एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वृंदावन के आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज से मिला। उन्हें चार साहिबजादों की शहादत के बारे में बताया। इस पर महाराज ने कहा कि महापुरुषों की शहादत की वजह से ही आज हम सुख चैन के साथ भगवान का यशगान कर पा रहे हैं। मथुरा में जसबीर जुनेजा, गगन सोनी और रवींद्र सिंह सोमी के साथ महाराज से मिले प्रतिनिधिमंडल ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार पुत्रों का चित्र भेंट 'इन पुतरन के सीस पर, वार दिए सुत चार, चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार' कहते हुए उन्हें चार साहिबजादों की शहादत के बारे में बताया। महाराज को बताया कि इन दिनों शहीदी सप्ताह चल रहा है। इस बाल दिवस की शुरुआत कानपुर से ...