बोकारो, अक्टूबर 25 -- बेरमो, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ‌ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय-खाय के साथ आज शनिवार से आरंभ हो रहा है। छठव्रती नहाय-खाय के दिन नदी-तालाब या घर में स्नान के बाद अपनी लोक रीति के अनुसार अरवा चावल का भात, चना दाल और कद्दू की सब्जी भगवान सूर्य को अर्पित कर सपरिवार प्रसाद स्वरूप ग्रहण करेंगी और तन-मन की शुचिता के साथ छठ मइया के व्रत के लिए संकल्प लेंगी। वहीं कद्दू के भाव बेरमो के बाजारों में शुक्रवार को बढ़े रहे। महापर्व छठ की आस्था से मुख्य रूप से छठव्रतियां ही जुड़ी हैं और नारियों में यह संस्कार उनके नारीत्व में ही है। यही कारण है कि साफ-सफाई से लेकर प्रसाद के लिए गेहूं-चावल बिनने व धोने-सुखाने के काम में छठव्रतियां जुट गई हैं। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह ने अपने आवास में अपनी सास रानी सिंह और...