बगहा, दिसम्बर 6 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। शनिवार को महापरिनिर्वाण दिवस याद किये गये बाबा साहब। इस अवसर पर बगहा दो प्रखंड स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बगहा के अंबेडकर प्रेमियों के नेतृत्व में बाबा साहब के चरणों में फूल अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन एवं नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने कहा-एक रोटी कम खाए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाए। वही विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने कहा समानता का अधिकार सर्वोपरि। बाबा साहब समानता मुलक समाज के पक्षधर थे। इस अवसर पर शिक्षक तिरेंद्र राम सहित सिविल कोर्ट बगहा के लालचंद राम, जय गोविंद पासवान, डॉ .दीपक रही, पूर्व विधान पार्षद राजेश राम, रामशंकर दूबे,प्रेम नारायण मिश्रा, दुर्गेश कुमार,शत्रुघ्न पटेल,राम...