नोएडा, दिसम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा। डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित दफ्तर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ़ अंबेडकर के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि डॉ़ भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। इस मौके पर फकीर चंद नागर, इंदर प्रधान, नरेंद्र नागर, कृशांत भाटी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...