भागलपुर, अप्रैल 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में सोमवार को साहित्य सफर संस्था द्वारा महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती पखवाड़ा मनाया गया। अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। साहित्यकारों ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन का जिला से गहरा जुड़ाव रहा है और सुल्तानगंज प्रवास के दौरान 1938 में उन्होंने गंगा पत्रिका का संपादन किया था। वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार ठाकुर रहे। कार्यक्रम में कवि रंजन कुमार राय, ओम केजरीवाल, गोपाल महतो, शिवम दत्ता, हिमांशु शेखर, राजीव रंजन, अजय शंकर ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...