सहारनपुर, नवम्बर 30 -- तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ामुगल में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की रविवार को महापंचायत में गन्ना मूल्य समेत किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पंचायत में किसान सरकार का नारा देकर सियासी माहौल भी गरमाने का प्रयास किया गया। महापंचायत में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने एमएसपी पर खरीद की गारंटी, तत्काल भुगतान और गन्ने का भाव पांच सौ रुपये क्विंटल किए जाने की मांग की। कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अगर भुगतान में देरी होती है तो 15 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान करने के आदेश का पालन करना चाहिए। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि जिसके चलते आज तक किसानों को उनकी फसलों का वाजिब मूल्य नहीं दिया गया। उन्होंने किसानों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आ...