नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर 30 जुलाई को नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के गलगोटिया अंडरपास पर महापंचायत करेंगे। इसको लेकर शुरू किए गए जन जागरण अभियान के तहत गुरुवार को बल्लूखेड़ा गांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बने सिंह एवं संचालन भिखारी प्रधान ने किया। संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरणो ने किसी भी गांव में किसान आबादी की बैकलीज पर काम नहीं किया है। अधिकारी सिर्फ कागजों में ही कार्रवाई कर रहे हैं। आश्वासन के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 10 फीसदी भूखंड, युवाओं को रोजगार आदि पर कुछ नहीं किया गया। प...