गौरीगंज, जनवरी 11 -- शुकुल बाजार। तहसील मुसाफिरखाना में आगामी 15 जनवरी को प्रस्तावित अधिवक्ताओं की महापंचायत को लेकर संगठनों के बीच संपर्क तेज हो गया है। बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल को पत्र लिखकर महापंचायत का आमंत्रण पत्र भेजा है। साथ ही अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन करने का अनुरोध किया है। हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...