सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- मुसाफिरखाना। तहसील में 25 जनवरी को प्रस्तावित अधिवक्ताओं की महापंचायत को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को बार अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में बार सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आंदोलन की रणनीति और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। महापंचायत को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां तय करते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। बार अध्यक्ष ने बताया कि हैदरगढ़, बल्दीराय, राम सनेही घाट, लालगंज, सुल्तानपुर, लखनऊ, तिलोई, गौरीगंज, अमेठी, रायबरेली, मिल्कीपुर (अयोध्या) और जौनपुर सहित कई जनपदों के अधिवक्ताओं को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि महापंचायत में दो से पांच हजार अधिवक्ता और समर्थक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...