झांसी, जनवरी 28 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के घाटकोटरा में नरसिंह मंदिर परिसर में गांव के ब्राह्मण, वैश्य तथा क्षत्रियों की सामूहिक रूप से एक महा-पंचायत हुई। जिसमें मृत्यु भोज को सामूहिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया। महापंचायत में ब्राह्मण, क्षत्रिय तथा वैष्य आदि जाति के लोगों ने एक स्वर में कहा है कि समाज में मृत्यु भोज बंद होना चाहिए। हर समाज में कुछ लोग असहाय निर्धन गरीब होते है। वह अपने माता-पिता का ठीक ढंग से इलाज कराने में सक्षम नही होते है तथा उनकी मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन कर्ज लेकर त्रयोदशी जैसी कुरु प्रथा करनी पड़ती है। जिससे उन पर आर्थिक रूप से और संकट बढ़ जाता है। जिससे महापंचायत में सामूहिक रूप से तय किया गया है कि मृत्यु हो जाने पर सिर्फ पिंडदान कराया जाना चाहिए। त्रयोदशी तो पूरी तरह से बं...