कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी कौशाम्बी के कम्पोजिट विद्यालय रक्सवारा में गुरुवार को देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। बीईओ कौशांबी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने भारतीय दार्शनिक, राजनेता और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत किया। कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, विद्वान शिक्षक थे। उनका जन्म पांच सितंबर 1888 में हुआ था। उन्होंने अपना जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया और तभी से उनकी जयंती के उपलक्ष में हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक राजेश वर्मा ने कहा कि यह दिन शिक्षकों के समर्पण, मेहनत और उनके योगदान को समर्पित करता है...