गाजीपुर, जनवरी 19 -- पतार। स्थानीय गांव में पूर्व प्रधान स्व. गोपाल सिंह की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि संसार में जो भी आया है उसे एक दिन जाना ही है, लेकिन जो व्यक्ति अपने जीवन में समाजहित के कार्य करता है, उसे समाज हमेशा याद रखता है। उन्होंने भगवान राम और उनके पिता दशरथ का उदाहरण देते हुए कहा कि महान कृतित्व ही व्यक्ति को अमर बनाता है। युवा नेता हिमांशु राय ने कहा कि इस धरती पर वही व्यक्ति याद किया जाता है, जिसका व्यक्तित्व और कृतित्व उत्कृष्ट होता है। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रुद्रा प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर, प्रतिनिधि सुरेश राजभर, मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, देवेंद्र सिंह देव, विश्राम यादव, विनोद राय, श्रीप्रकाश राय सहित अन...